Sunday, February 21, 2016

कैसा है प्यार सदके तेरे



हर सांस ले रहा हूँ, तेरे हौसलों के एतेबार पे,मेरे दिल की आग बुझाने एक बार तो आ जा,

मरकर भी जी जाऊंगा,  सदके तेरे


जवां  खुदा   सदके ‬ तेरे  सदके   तेरे  

कैसा  है  प्यार  सदके   तेरे,
 मेरा सोणा यार सदके 
  तेरे


 
कैसा  है  प्यार  सदके   तेरे
 
मेल लिखा किस्मत ने फिर तोह मेल तोह फिर हो कर रहना है..इस ज़मीन आसमा पे सब सांस ले रहे एक दूजे की नज़र से पर दूर न रहे

No comments:

Post a Comment